सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ankit Tiwari Marriage
Written By

सिंगर अंकित तिवारी को मिल गई दुल्हनिया

अंकित तिवारी
सुन रहा है ना तू, तेरे लिए, तय है और बूंद बूंद जैसे सांग्स गाने वाले सिंगर अंकित तिवारी को उनकी हमसफर मिल गई है। अंकित तिवारी ने अपनी हमसफर से शादी भी कर ली है। उनकी वाइफ फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती हैं। 
 
जी हां, अंकित तिवारी ने 23 फरवरी को पल्लवी शुक्ला से अरेंज मैरिज की। पल्लवी पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं। दोनों ने उनके होमटाउन कानपुर में शादी की। शादी के पहले दोनों के हल्दी, मेहंदी की रस्में हुईं। साथ ही संगीत सेरेमनी भी थी। अब 26 फरवरी को वे मुंबई में रिसेप्शन देंगे। 
 
अंकित ने शादी के कुछ पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। सगाई के बाद पिक्चर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा मैं तुमसे पूरी जिंदगी प्यार करूंगा, तुम्हारा ख्याल रखूंगा, तुम्हारी इज्जत करूंगा और हर दिन बताउंगा कि मैं तुम्हें अपनी ज़िंदगी में इतना ऊपर रखता हूं जितना कि सितारे हैं। इसके बाद अंकित ने शादी के पिक्चर्स पोस्ट करते हुए लिखा तुम मेरी आज हो और हर कल होगी। उन्होंने कैप्शन में फाइनली मैरिड भी लिखा। 
 
बॉलीवुड का यह नया कपल साथ में बहुत अच्छा लग रहा है। अंकित बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस सिंगर हैं। इन्होंने बचपन से ही म्युज़िक को अपना शौक बनाया होगा। इंडस्ट्री में इन्हें फिल्म आशिकी 2 के गाने 'सुन रहा है न तू' से पहचान मिली।