सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan talk about hosting kaun banega crorepati
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (16:16 IST)

'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर आते ही क्यों कांपने लगते हैं अमिताभ बच्चन के हाथ-पैर?

'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर आते ही क्यों कांपने लगते हैं अमिताभ बच्चन के हाथ-पैर? | amitabh bachchan talk about hosting kaun banega crorepati
Amitabh Bachchan KBC: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15‍वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो एक शानदार नए सीज़न के साथ लौट रहा है। 'कौन बनेगा करोड़पति 15' का प्रीमियर 14 अगस्त को रात 9 बजे सोनी टीवी पर होगा।
 
केबीसी का यह 13वां सीजन है, जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट करने वाले हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला सीजन साल 2000 में लॉन्च हुआ था। इस शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था। जबकि शुरुआत से लेकर 14वें सीजन तक बाकी बचे सभी 13 सीजन बिग बी ने ही होस्ट किए हैं। 
 
'केबीसी' के सेट पर अमिताभ बच्चन सभी का दिल जीत लेते हैं। उनका सवाल पूछने का अंदाज और बीच-बीच में कुछ रोचक जानकारियां देना सभी को पसंद आता है। लेकिन शो की शुरुआत से पहले अमिताभ बच्चन के हाथ-पैर कांपने लग जाते हैं। इस बात का खुलासा अमिताभ ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था। 
 
अमिताभ ने 'इंडियन एक्सप्रेस' को एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, जो लोग सेट पर आते हैं, वही लोग मुझे स्टेज पर आने के लिए मजबूर करते हैं। जिस तरह मेरे स्टेज पर आते ही वे मेरा स्वागत करते हैं और जिस तरह से वे हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स को प्रोत्साहित करते हैं, यही वह चीज है जिसकी वजह से मैं हर सीजन में आता हूं। 
 
बिग बी ने कहा था, जब मैं सेट पर आता हूं तो मेरे हाथ-पैर कांपने लगते हैं। मुझे हैरानगी होती है कि, मैं ये कर पाऊंगा या नहीं। ये कैसे होगा? हर दिन मैं डरता हूं कि, मैं इसे कैसे होस्ट करूंगा। हालांकि, जब मैं ऑडियंस को देखता हूं तो मुझे मोटिवेटेड महसूस होता है। 
 
उन्होंने कहा था, जब भी मैं स्टेज पर आता हूं तो उन्हें धन्यवाद कहता हूं, क्योंकि उनकी वजह से मैं यहां हैं। जिस तरह से वह अपनी दिलचस्पी दिखाते और प्यार लुटाते हैं, ये चीज हमें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती है।
 
'केबीसी 15' की बात करें तो इस बार शो में कई बदलाव देखने को मिलने वाले है। नए सीजन में शो की ट्यून से लेकर टाइमर और लाइफलाइन में भी बदलाव किया गया है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'सिंघम 3' में होगी दीपिका पादुकोण की एंट्री, निभाएगी यह किरदार!