शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Mahabharat, Bhisma
Written By

800 करोड़ रुपये की फिल्म में अमिताभ निभाएंगे महाभारत का यह किरदार

800 करोड़ रुपये की फिल्म में अमिताभ निभाएंगे महाभारत का यह किरदार - Amitabh Bachchan, Mahabharat, Bhisma
बाहुबली जैसी फिल्म की सफलता के बाद निर्माता-निर्देशक अब जोखिम उठाते हुए महंगे बजट की फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं। ऐतिहासिक और पौराणिक किरदारों को लेकर भी फिल्में बनने लगी हैं। 
 
एम.टी. वासुदेव नायर के प्रसिद्ध उपन्यास 'रंदामूझम' की कहानी पर फिल्म बनने वाली है। इसे एन.ए. श्रीकुमार मेनन निर्देशित करने वाले हैं। फिल्म की कहानी महाभारत पर आधारित होगी और इसमें भीष्म के किरदार के रूप में अमिताभ बच्चन नजर आ सकते हैं। 
 
श्रीकुमार का मानना है कि भीष्म के लिए अमिताभ से उपयुक्त और कोई नहीं हो सकता है। अमिताभ से बातचीत चल रही है। फिल्म में भीम के किरदार पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। मोहनलाल भीम का किरदार निभाएंगे। 
 
फिल्म को दो हिस्सों में बनाया जाएगा। जहां तक बजट का सवाल है तो यह 750 से 800 करोड़ रुपये के लगभग होगा। इसे हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु सहित कुछ विदेशी भाषाओं में भी डब कर प्रदर्शित किया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
फिल्लौरी का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन