• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amitabh Bachchan, Journalist, help, corona
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 जून 2021 (15:49 IST)

पत्रकारों को अमिताभ की मदद, दिया 3 माह का खर्च

पत्रकारों को अमिताभ की मदद, दिया 3 माह का खर्च - Amitabh Bachchan, Journalist, help, corona
कोरोना की आर्थिक मार की चपेट में भी कई लोग आए हैं और उनकी हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है। ऐसे कई पत्रकार है जो फ्रीलांसर हैं। किसी मीडिया हाउस से नहीं जुड़े हैं और स्वतंत्र रूप से लेखन करते हैं। कई् फोटोग्राफर्स भी इसी तरह से काम करते हैं। ये सभी गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। 
 
ऐसे लोगों की बुनियादी जरूरत के लिए अमिताभ बच्चन आगे आए हैं। अमिताभ ने कई पत्रकारों की आर्थिक सहायता की है जिससे वे मकान किराया, बच्चों की फीस और राशन की व्यवस्था कर पाएं। बिग बी ने इन पत्रकारों को 3 माह का बुनियादी खर्च दिया है। 
 
बिग बी ने मदद के पहले लिस्ट वैरिफाई की ताकि मदद सही व्यक्ति तक पहुंचे। ये पत्रकार अनुभवी हैं। मीडिया में 25 साल से काम कर रहे हैं और इनमें से कुछ को अमिताभ जानते भी हैं। जब उन्हें पत्रकारों की इस तंगहाली के बारे में पता चला तो वे मदद के लिए आगे आए। 
 
अमिताभ ने बिना किसी शोर-शराबे के यह काम किया। वे प्रचार नहीं चाहते। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने स्तर पर सहायता के हाथ आगे बढ़ाए, लेकिन इसकी चर्चा करना उन्हें पसंद नहीं है। 
ये भी पढ़ें
भूत पुलिस की ओटीटी डील, 25 करोड़ का फायदा!