शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Alpha actress Sharvari sparks Monday motivation with ripped abs photos viral
Last Modified: सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (14:15 IST)

राउंड 3 के लिए तैयार हैं शरवरी, अल्फा के लिए दिखाया दमदार मंडे मोटिवेशन

Alpha actress Sharvari sparks Monday motivation with ripped abs photos viral - Alpha actress Sharvari sparks Monday motivation with ripped abs photos viral
Sharvari Wagh : शरवरी वाघ अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट, YRF स्पाय यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर 'अल्फा' के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपने कड़े समर्पण और मेहनत के लिए जानी जाने वाली शर्वरी ने सोशल मीडिया पर अपनी शानदार फिटनेस और ऐब्स दिखाते हुए जबरदस्त Monday Motivation शेयर की है।
 
शरवरी ने अपने पोस्ट में लिखा, रेडी फॉर राउंड 3 #Alpha #MondayMotivation और अपने फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखाई।  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharvari (@sharvari)

2024 शरवरी के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने मुंज्या के साथ 100 करोड़ का ब्लॉकबस्टर दिया, जिसमें उनका डांस नंबर तरस साल के सबसे बड़े हिट्स में से एक बना। इसके बाद उनकी ग्लोबल हिट महाराज आई, और फिर वेदा़ में शानदार अभिनय के लिए उन्हें खूब सराहा गया। 
 
अब फिल्म अल्फा में शरवरी, आलिया भट्ट के साथ नज़र आएंगी। अल्फा के लिए एक्शन स्किल्स पर काम करने के लिए शरवरी का समर्पण उनकी मेहनत को दिखाता है। उनके करियर में यह एक अहम मोड़ है, क्योंकि वह एक्शन जॉनर में कदम रख रही हैं। 
ये भी पढ़ें
स्टार प्लस लेकर आ रहा नया शो इस इश्क का रब रखा, फहमान खान निभाएंगे पायलट का किरदार