गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt roped in for SS Rajamoulis RRR
Written By

बाहुबली बनाने वाले एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट!

आरआरआर के लिए आलिया को किया गया एप्रोच

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट इस समय बॉलीवुड की लोकप्रिय हीरोइनों में से एक हैं। कई फिल्मों के जरिये वे दिखा चुकी हैं कि वे एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। युवा हीरो के साथ उनकी जोड़ी जमती भी है। शायद इसी कारण बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले निर्देशक एसएस राजामौली अपनी अगली फिल्म में आलिया भट्ट को लेना चाहते हैं। 
 
बाहुबली सीरिज के बाद राजामौली अपनी अगली फिल्म 'आरआरआर' में व्यस्त हैं। फिल्म का नाम थोड़ा अजीब है और संभव है कि इसे बाद में बदला जाए। इस फिल्म में रामचरण तेजा और एनटीआर जूनियर लीड रोल में हैं। हीरोइन अभी तक नहीं चुनी गई है। 


 
खबर है कि राजामौली ने आलिया भट्ट से करण जौहर के जरिये संपर्क किया है। आलिया को करण ने ही बॉलीवुड में लांच किया था और उनके बैनर की कई फिल्मों में आलिया नजर भी आ चुकी हैं। 
 
गॉडफादर हैं आलिया के 
करण एक तरह से आलिया के गॉडफादर भी हैं। साथ ही 'आरआरआर' के करण को-प्रोड्यूसर भी हैं। इसलिए करण का कहना आलिया टाल नहीं पाएंगी और वे राजामौली की फिल्म में नजर आ सकती हैं। 


 
सूत्रों के अनुसार आलिया के पास डेट्स की समस्या हो सकती है वरना उनके पास इस फिल्म को ठुकराने का और कोई कारण नहीं होगा और वे भी राजामौली के साथ काम करने का अवसर छोड़ना नहीं चाहेंगी। 
 
फिल्म में दूसरी हीरोइन के रूप में किआरा आडवाणी को एप्रोच किया गया है। किआरा भी इतना बड़ा मौका हाथ से नहीं जाने देंगी। 
ये भी पढ़ें
डब्बू रतनानी के 2019 कैलेंडर में सनी लियोनी ने दिखाया सेक्सी लुक तो रितिक रोशन ने दिखाया माचो लुक