शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Vijay Kumar, Virappan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017 (16:31 IST)

अक्षय कुमार की नजर... इस किरदार पर

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार पुलिस अधिकारी के. विजय कुमार का किरदार निभाना चाहते हैं, जिन्होंने चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराया था। विजय कुमार उस स्पेशल टास्क फोर्स के मुखिया थे, जिसने 2004 में कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा पर स्थित जंगलों में से वीरप्पन को खोजकर उसका खात्मा किया था।
अक्षय ने 'वीरप्पन-चेजिंग द ब्रिगेड' किताब के लॉन्च के अवसर पर साफ किया कि वह वीरप्पन  और विजय कुमार  में से किसका किरदार निभाना चाहेंगे? उन्होंने कहा, 'वीरप्पन और विजय कुमार दोनों के किरदार बेहद दिलचस्प हैं, लेकिन मैं विजय कुमार का किरदार निभाना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने ही इस ऑपरेशन की पूरी योजना बनाई थी और साथ ही बेहद शानदार तरीके से इसे अंजाम दिया था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है