बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, The Great Indian Laughter Challenge
Written By

अक्षय कुमार की 30 सितंबर को होगी धमाकेदार एंट्री

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार 30 सितंबर से आपके बेडरूम में धमाकेदार एंट्री लेने वाले हैं। उनका नया शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' शुरू होने जा रहा है जो निश्चित रूप से घर-घर देखा जाएगा। यह शो प्रत्येक शनिवार और रविवार रात 8 बजे से देखने को मिलेगा। 
 
अक्षय अपने इस शो के लिए खासी मेहनत कर रहे हैं। प्रोमो में वे प्रेगनेंट दिखाई दिए हैं और अब शो में न जाने क्या-क्या होगा। अक्षय इस शो में सुपर बिग बॉस की कुर्सी पर दिखाई देंगे। 
 
टेलीविजन अक्षय के लिए नया माध्यम नहीं है। वे 'खतरों के खिलाड़ी' का एक सीज़न होस्ट कर चुके हैं। अब कॉमेडी शो में नजर आएंगे। 
 
कई लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि अक्षय साल में चार फिल्में करते हैं और अब टीवी शो भी कर रहे हैं। आखिर वे इतना सारा काम क्यों करते हैं? 
 
इस पर अक्षय का कहना है कि वे साठ दिनों में एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेते हैं। चार फिल्मों के हुए दो सौ चालीस दिन। 25 दिन प्रमोशन के जोड़ लें तो 265 दिन होते हैं। इतना काम करने के बावजूद वर्ष में 100 दिन की फुर्सत उनके पास होती है, लिहाजा वे यह शो कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
ज़रीन खान ने 'अक्सर 2' की शूटिंग के दौरान अपने डर पर पाई जीत