रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Padman, Padmavat, clash
Written By

पद्मावत होगी बड़े बजट की फिल्म... अक्षय कुमार को कोई डर नहीं

पद्मावत होगी बड़े बजट की फिल्म... अक्षय कुमार को कोई डर नहीं - Akshay Kumar, Padman, Padmavat, clash
कहने वाले कह रहे हैं कि यदि 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होती है तो अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' का
खेल बिगड़ जाएगा। 
 
पहले पैडमैन और अय्यारी के बीच मुकाबला था, जिसमें पलड़ा पैडमैन का भारी था। अय्यारी वाले इस टक्कर से थोड़ा घबरा रहे थे, लेकिन अचानक ही मौसम बदल गया। पद्मावत के 25 तारीख को आने की हलचल शुरू हो गई। हालांकि उन्होंने इसका ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसी दिन फिल्म रिलीज होगी। 
 
इससे अय्यारी तो आगे बढ़ गई। पलड़ा अब पद्मावत का भारी लगने लगा। लेकिन अक्षय कुमार इस मुकाबले से घबरा नहीं रहे हैं। दरअसल अक्षय की फिल्म 'सेफ' है। कम कलेक्शन पर भी हिट हो जाएगी। अस्सी करोड़ रुपये के कलेक्शन पर तो हिट हो जाएगी। इसलिए अक्षय निश्चिंत हैं। 
 
'पैडमैन' अलग तरह की फिल्म है। यह मसाला फिल्म नहीं है बल्कि इसमें समाज से जुड़ा एक अहम मुद्दा उठाया गया है। लेकिन इसका ये मतलब भी नहीं है कि इसमें मनोरंजन नहीं है। आर बाल्की ने इसे बनाया है तो मनोरंजन भी होगा ही। 
 
हालांकि इस मुकाबले से आर बाल्की जरूर थोड़ा परेशान हैं। उनका मानना है कि इस तरह की टक्कर को टालना ही उचित है। 
ये भी पढ़ें
मुक्काबाज : फिल्म समीक्षा