गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar new song shambhu out
Last Modified: सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (14:58 IST)

एक्टर के बाद सिंगर बने अक्षय कुमार, 'शंभू' गाना हुआ रिलीज

गाना पूरी तरह भगवान शिव को समर्पित एक भक्ति गीत है

akshay kumar new song shambhu out - akshay kumar new song shambhu out
Shambhu Song: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सफल एक्टिंग करियर के बाद अब सिंगिंग के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। अक्षय कुमार का गाना 'शंभू' रिलील हो गया है। इस गाने में अक्षय कुमार ने अभिनय के साथ पार्श्वगायन भी किया है।
 
महादेव की भक्ति में डूबे इस गाने में अक्षय कुमार भगवान शिव के गेटअप में नजर आ रहे हैं। गाने में वह तांडव करते दिख रहे हैं। गाने में अक्षय कमार की एनर्जी देखने लायक है। 
 
इस गाने को अक्षय कुमार ने सुधीर यदुवंशी और विक्रम मोंट्रोस के साथ मिलकर गाया है। इस म्यूजिक वीडियो को गणेश आचार्य ने निर्देशित किया है। इस गाने के लिरिक्स अभिनव शेखर ने लिखा है, जबकि कंपोजर विक्रम मोंट्रोस हैं। 
 
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा अक्षय कुमार 'वेलकम टू जंगल' और 'हेरा फेरी 3' में भी नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
आज का धमाकेदार चुटकुला: परी कब उड़ेगी