मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar lockdown advice for fans sit it out this too shall pass post viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 मई 2020 (15:01 IST)

कोरोना वायरस से निपटने के लिए अक्षय कुमार ने फैंस को दी यह खास सलाह, वायरल हो रही पोस्ट

कोरोना वायरस से निपटने के लिए अक्षय कुमार ने फैंस को दी यह खास सलाह, वायरल हो रही पोस्ट - akshay kumar lockdown advice for fans sit it out this too shall pass post viral
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से भारत में लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत हो चुकी है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार कोविड-19 से निपटने के लिए अपने चाहने वालों को एक साधारण सी सलाह दी है।

 
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को शेयर की है। इस तस्वीर में वह कुर्सी पर बैठे नजर आ रहें। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'कभी कभी यूं ही बैठे रहना ही सर्वश्रेष्ठ होता है। यह वक्त भी गुजर जाएगा।'
 
तस्वीर में अक्षय ट्राउजर, गुलाबी रंग के टी-शर्ट और ब्लू शूज में कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने चश्मा भी लगाए रखा है। उन्होंने अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर अपना प्रोफाइल पिक्चर भी बनाया।
 
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई वीडियो और पोस्ट शेयर किए हैं। इसके अलावा अक्षय दिल खोलकर आर्थिक मदद भी कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
ट्वीट कर शख्स ने सोनू सूद से घर पहुंचाने के लिए मांगी मदद, एक्टर बोले- वाराणसी आया तो चाय जरूर पिलाना