रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar laxmii and horror movie bhootaha release on diwali
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (14:11 IST)

अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' के साथ रिलीज होगी सिंगल कैरेक्टर वाली फिल्म 'भूतहा', मिलेगी कड़ी टक्कर!

अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' के साथ रिलीज होगी सिंगल कैरेक्टर वाली फिल्म 'भूतहा', मिलेगी कड़ी टक्कर! - akshay kumar laxmii and horror movie bhootaha release on diwali
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रह है। अक्षय की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के साथ फिल्मकार रुपेश कुमार सिंह की हॉरर फिल्म 'भूतहा' भी रिलीज हो रही है। 'भूतहा' ओटीटी प्लेटफोर्म 'मूवीज- हाथ में सिनेमा हॉल' पर रिलीज होगी।

 
अक्षय की मल्टी स्टार फिल्म 'लक्ष्मी' के सामने यह सिंगल कैरेक्टर वाली अनोखी फिल्म रिलीज हो रही है। इस फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' को कड़ी टक्कर देगी। फिल्म के लेखक व निर्देशक रुपेश कुमार सिंह का दावा है कि यह दुनिया की पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें पूरी फिल्म में एक ही किरदार है। फिल्म में कहीं कोई दूसरा फोटो इस्तेमाल नहीं किया गया है। 
 
एक घंटे चालीस मिनट की यह फीचर फिल्म एक जर्नलिस्ट लड़की की कहानी है, जो अपने ही ऑफिस में ट्रैप हो जाती है और वहां पैरानॉर्मल एक्टिविटी शुरू हो जाती है। ऐसे में वह खुद को कैसे संभालती है, यह देखने वाली बात है।
 
इस फिल्म में मुख्य किरदार एक मशहूर कवयित्री ज्योति त्रिपाठी ने निभाया हैं। ज्योति त्रिपाठी ने इस फिल्म से अपने अभिनय-सफर की शुरुआत की है। वह कहती हैं, मैं रुपेश कुमार सिंह सर की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे कवयित्री से अभिनेत्री बना दिया। उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और इतनी बड़ी भूमिका दी।
 
फिल्म में बैक ग्राउंड म्यूजिक रिपुल शर्मा ने किया है। फिल्म के निर्माता मुकेश कुमार सिंह हैं, जिनकी कंपनी येलो फिल्म्स एंटरटेनमेंट ने वॉटर मार्क मूवीज के सहयोग से इस फिल्म का निर्माण किया है। 
 
ये भी पढ़ें
खुद को आईने में देख रो पड़ती थीं अविका गौर, बताया कैसे कम किया वजन, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें