शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar film laxmmi bomb trailer release
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (14:44 IST)

हंसी और डर से भरा 'लक्ष्मी बॉम्ब' का दमदार ट्रेलर रिलीज, लाल साड़ी और हाथों में चूड़ी पहने दिखे अक्षय कुमार

हंसी और डर से भरा 'लक्ष्मी बॉम्ब' का दमदार ट्रेलर रिलीज, लाल साड़ी और हाथों में चूड़ी पहने दिखे अक्षय कुमार - akshay kumar film laxmmi bomb trailer release
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' बीते काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। वहीं अब इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

 
फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी, तुषार कपूर, शरद केलकर, तरुण अरोरा और अश्विनी कालसेकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। लक्ष्मी बॉम्ब 2011 में आई तमिल फिल्म मुनि 2: कंचना का हिन्दी रीमेक है जिसे राघव लॉरेंस ने निर्देशित किया था।
 
ट्रेलर में अक्षय के कई लुक देखने को मिले हैं। फिल्म में अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर भूत का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से लक्ष्मण से लक्ष्मी का अवतार अक्षय कुमार लेते हैं। अक्षय कहते हैं कि जिस दिन उनके सामने भूत आएगा वह चूड़ियां पहन लेंगे। इसके बाद उनके साथ अजीबो-गरीब बातें होती हैं और एक दिन वह साड़ी और चूड़ी पहन लेते हैं।
 
3.40 मिनट का ट्रेलर दमदार है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि वह लोगों को डराने के साथ-साथ हंसाने के लिए भी तैयार हैं। फैंस को उम्मीद है कि फिल्म इससे कहीं ज्यादा एंटरटेनिंग साबित होगी।
 
बता दें कि अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिवाली के मौके पर यानि 9 नवंबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा मेकर्स ने फिल्म को 9 नंवबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई के थियेटर्स में भी रिलीज करने का प्लान बनाया है।
 
ये भी पढ़ें
प्रभास-दीपिका की फिल्म में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, मेकर्स ने इस खास अंदाज में किया वेलकम