गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar, Emraan Hashmi, Driving License
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (12:25 IST)

अक्षय कुमार करेंगे 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक, साथ में होंगे इमरान हाशमी

Akshay Kumar और Emraan Hashmi Driving License के हिंदी रीमेक में टक्कर लेते आएंगे नजर - Akshay Kumar, Emraan Hashmi, Driving License
दनादन फिल्म करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार को लेकर जनवरी 2022 में एक नई फिल्म शुरू होने जा रही है जो मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक होगी। मलयालम फिल्म में पृथ्‍वीराज ने अभिनय किया था। 
 
इस फिल्म को करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस करेगा। इस मूवी को राज मेहता डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने अक्षय को लेकर 'गुड न्यूज' नामक सुपरहिट मूवी बनाई थी। 


 
अक्षय और राज दोनों को ड्राइविंग लाइसेंस बेहद पसंद आई है और उन्होंने इसका हिंदी रीमेक बनाने का फैसला लिया है। जनवरी 2022 में शूटिंग यूके में शुरू की जाएगी। 
 
अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। 
 
अक्षय की यह तीसरी रीमेक 
अक्षय कुमार जो फिल्म अभी कर रहे हैं उसमें यह उनका यह तीसरा रीमेक होगा। बच्चन पांडे तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' और 'सिंड्रेला' 'Ratsasan' का रीमेक है। 
ये भी पढ़ें
900 चूहे खाकर बिल्ली किधर को चली : मस्त है जोक