गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Birthday, Twinkle Khanna
Written By

अक्षय कुमार... दो तरीके से मनाएंगे 50 साल पूरे होने का जश्न

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार फिलहाल अपनी फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेमकथा' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इसके बाद उनके पास पार्टी करने का एक और मौका आ गया है। 9 सितंबर को अक्षय 50 वर्ष के हो जाएंगे। वे अपने जन्मदिन के लिए काफी तैयारियां कर रहे हैं और सेलिब्रेशन भी लंबे समय तक जारी रहेगा।
 
अक्षय अपना जन्मदिन दो अलग-अलग तरीकों से मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। एक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ और दूसरा अपने माता-पिता और ससुराल वालों के साथ। हालांकि पहले उनकी प्लानिंग में परिवार वालों के साथ लंच या डिनर का ही प्लान शामिल था। लेकिन अब उनकी 5 साल की बिटिया नितारा की इच्छा के चलते उन्होंने बदलाव किया है। 
 
नितारा ने अपने पापा से स्नो देखने की इच्छा जाहिर की थी और अक्षय कभी अपने बच्चों को प्यार करने का मौका नहीं छोड़्ते इसीलिए अब अक्षय अपने परिवार यानी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ वीकेंड के दौरान स्विट्जरलैंड की 4 दिन की यात्रा पर होंगे। 
 
इसके अलावा अक्षय के जन्मदिन का जश्न पहले सप्ताह से ही शुरू हो जाएगा जिसमें उनके घर एक पूजा होगी जिसमें उनकी पत्नी और बच्चों के अलावा उनकी मां अरुण भाटिया, बहन अलका, सास डिम्पल कपाड़िया और ट्विंकल की बहन रिंकी खन्ना सरन शामिल होंगे। 
ये भी पढ़ें
काश! मेरा सरनेम अलग होता : ईशा गुप्ता