ट्विंकल ने शेयर किया बर्थडे बॉय अक्षय कुमार का क्युट वीडियो
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है और वे पूरे 50 साल के हो गए हैं, लेकिन उन्हें देखकर ज़रा भी नहीं लगता कि वे बड़े हुए हैं। उनकी हाल ही में हुई वायरल वीडियो से यह पता लग रहा है कि वे अपने बच्चों के साथ खुद भी बच्चे हो जाते हैं। अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री-प्रोड्युसर ट्विंकल खन्ना ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें अक्षय मस्ती करते नज़र आ रहे हैं।
वीडियो में अक्षय एक बच्चे की इच्छा के अनुसार फेस एक्स्प्रेशन बना रहे हैं। हँसने के लिए, दुखी होने के कारण, रोने के लिए। इस क्युट वीडियो में अक्षय भी बहुत क्युट नज़र आ रहे हैं। ट्विंकल ने कैप्शन लिखा कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त, दुनिया के सबसे बढ़िया आदमी, साथ में सबसे अच्छे पिता को जन्मदिन की बहुत बधाइयां।