शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn return with drishyam 2 producer kumar mangat buy the rights
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (17:56 IST)

अजय और तब्बू के फैंस के लिए खुशखबरी, कुमार मंगत ने खरीदे 'दृश्यम 2' राइट्स!

अजय और तब्बू के फैंस के लिए खुशखबरी, कुमार मंगत ने खरीदे 'दृश्यम 2' राइट्स! - ajay devgn return with drishyam 2 producer kumar mangat buy the rights
साउथ स्टार मोहनलाल की हालिया रिलीज फिल्म 'दृश्यम 2' की सक्सेस के साथ ही इसके हिन्दी रीमेक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस फिल्म के हिन्दी रीमेक के राइट्स हाल ही में कुमार मंगत ने एक बड़ी कीमत देकर खऱीदे थे। इसके साथ ही फिल्म को हिन्दी में बनाने को लेकर खबरें सामने आनी शुरू हो गई थी।

 
इससे पहले भी कुमार मंगत ने ही दृश्यम फिल्म के भी अधिकार लिए थे और इस फिल्म को अजय देवगन, तबू के साथ बनाया गया था।  दृश्यम 2 की कहानी भी पिछली फिल्म की कहानी के आगे की कहानी है। जिसमें जॉर्ज कुट्टी और उसका परिवार बीता हुआ कल भूलकर आगे की जिंदगी जीने की कोशिश में हैं। 
 
मगर उनका अतीत उनके रास्ते में दोबारा आकर खड़ा हो जाता है। अब इसी कहानी को हिन्दी में भी दर्शाया जाने वाला है। खबरों की मानें तो फिल्म को लेकर अजय देवगन और तबू ने तैयारी शुरू कर दी है।
 
कहा जा रहा है ‍कि अजय देवगन और कुमार मंगत ने पहले ही फिल्म के अधिकार खरीदने का फैसला कर लिया था। जब ये फिल्म अनाउंस की गई थी। अब वो फिल्म को बैंकरोल करने के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। अजय देवगन इसी साल के अंत तक फिल्म के लिए डेट्स निकाल रहे हैं। वो तबू के साथ दृश्यम 2 में लौटेंगे। 
 
अजय देवगन की दूसरी फिल्मों की शूटिंग पूरा होते ही मेकर्स फिल्म को साल 2021 के अंत तक फिल्म के साथ फ्लोर पर चले जाएंगे। उनकी प्लानिंग फिल्म को अगले साल तक रिलीज करने की है। अजय देवगन, तबू के साथ ही श्रेया सरन और इशिता दत्ता भी इस फिल्म में नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें
श्वेता तिवारी ने घटाया 10 किलो वजन, सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट की अपनी फिट बॉडी