• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn helps is tough situation set up a 20 bed covid icu
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (14:37 IST)

मदद के लिए आगे आए अजय देवगन, 20 कोविड आईसीयू बेड्स बनाने के लिए दी आर्थिक सहायता

मदद के लिए आगे आए अजय देवगन, 20 कोविड आईसीयू बेड्स बनाने के लिए दी आर्थिक सहायता - ajay devgn helps is tough situation set up a 20 bed covid icu
देशभर में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस महामारी के दौर में कई बॉलीवुड सेलेब्स मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। 

 
अजय देवगन ने बॉलीवुड के अपने सहयोगियों की मदद से बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को एक करोड़ की राशि डोनेट की है। इसकी मदद से 20 कोविड बेड्स बनाने को मदद मिलेगी है। ये मुंबई के शिवाजी पार्क के एरिया में बनाए जाएंगे। 
 
बताया जा रहा है कि ये राशि अजय देवगन की संस्था एनवाय फाउंडेशन द्वारा दान की गई है। इस बारे में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह ने भी ट्विटर पर पोस्ट लिखा। इन कोविड बेड्स आईसीयू में पैरा-मॉनिटर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन समेत तमाम जरूरी सेवाओं उपलब्ध होंगी। इन आईसीयू को पी डी हिंदुजा अस्पताल, बीएमसी, बॉलीवुड के आपसी सहयोग से बनाया जाएगा। 
 
बॉलीवुड के कई स्टार्स ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। कोई लोगों को खाना खिला रहा है तो किसी ने सीएम राहत कोष में आर्थिक मदद की। वहीं सोशल मीडिया के जरिए ढेर सारे बॉलीवुड स्टार्स संसाधनों को उपलब्ध करवा रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट की 'गैंगस्टर' के पूरे हुए 15 साल, एक्ट्रेस ने शाहरुख खान से की अपनी तुलना