अजय देवगन का हेलिकॉप्टर क्रैश, क्या है दुर्घटना का सच
सोशल मीडिया पर काम की बातों के साथ बहुत सारी बकवास भी होती रहती है और झूठी खबरों का तो यहां अंबार होता है। ऐसा ही 16 मई को हुआ।
एक फेक न्यूज ने सनसनी मचा दी कि अजय देवगन का हेलिकॉप्टर महाबलेश्वर के निकट क्रैश हो गया है। इससे सभी चिंतित हो गए। यह खबर तेजी से वायरल हो गई।
अजय देवगन के चोट लगे फोटो भी सामने आ गए जो कि फेक हैं। इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है और अजय देवगन पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
जब यह खबर जंगल में आग की तरह फैली तो महाबलेश्वर पुलिस को भी सामने आना पड़ा। वहां के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह बात फर्जी है। यदि अजय देवगन का हेलिकॉप्टर क्रैश होता तो सबसे पहले यह बात हमारे पास ही पहुंचती। जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।
पुलिस पड़ताल कर रही है कि ये मैसेजेस किसने फैलाए और कहां से आना शुरू हुए। अजय के सुरक्षित रहने की खबर सामने आने पर उनके फैंस ने राहत की सांस ली है।