गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Akshay Kumar, JS Gill
Written By

अजय देवगन और अक्षय कुमार... स्क्रिप्ट को लेकर आमने-सामने

अजय देवगन और अक्षय कुमार... स्क्रिप्ट को लेकर आमने-सामने - Ajay Devgn, Akshay Kumar, JS Gill
अजय देवगन और अक्षय कुमार बैटल ऑफ सारागढ़ी फिल्म को लेकर पहले ही आमने-सामने हैं। इस विषय पर अक्षय को लेकर सलमान खान और करण जौहर फिल्म बनाने जा रहे हैं जबकि अजय देवगन पहले ही कह चुके हैं कि इस विषय पर वे फिल्म बनाएंगे और निर्देशित करेंगे। अभी यह मसला सुलझा भी नहीं था कि एक और स्क्रिप्ट को लेकर अजय और अक्षय आमने-सामने हो गए हैं। 
 
ज्यादा दिन नहीं हुए जब यह खबर आई थी कि जे.एस. गिल पर बनने वाली‍ फिल्म के राइट्स अक्षय कुमार खरीदने वाले हैं। गिल ने रानीगंज कोयले की खदान में एक बहादुरी भरा कारनामा कर दिखाया था। 64 लोग खदान में जमीन के अंदर फंस गए। गिल ने जान जोखिम में डालते हुए 6 घंटे तक बचाव का ऑपरेशन चलाया और सभी को सु‍रक्षित बाहर निकला। इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले। 
 
अक्षय कुमार को इन दिनों रियल लाइफ स्टोरीज़ पर काम करना पसंद है। गिल की कहानी उन्हें अच्छी लगी। वे इसके राइट्स खरीदे इसके पहले अजय देवगन ने यह राइट्स खरीद लिए। अक्षय को यह जानकर धक्का लगना स्वाभाविक है। क्या अक्षय के कहने पर अजय फिल्म बनाने के अधिकार उन्हें देंगे? यह तो वक्त आने पर पता चलेगा। 
 
लगता है कि अजय ने हिसाब बराबर कर लिया है। बैटल ऑफ सारागढ़ी पर फिल्म बनाने की घोषणा उन्होंने पहले की थी। बाद में अक्षय वाली फिल्म की योजना बनी। इस बार अक्षय योजना बनाने में लगे थे और अजय फिल्म बनाने के अधिकार ले उड़े। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान पुरानी बातें भूलाकर भंसाली के साथ करेंगे फिल्म!