सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Leela Bhansali, Salman Khan, Padmavati
Written By

सलमान खान पुरानी बातें भूलाकर भंसाली के साथ करेंगे फिल्म!

दीपिका पादुकोण हो सकती हैं हीरोइन

सलमान खान पुरानी बातें भूलाकर भंसाली के साथ करेंगे फिल्म! - Sanjay Leela Bhansali, Salman Khan, Padmavati
सलमान खान को लेकर संजय लीला भंसाली ने अपनी पहली फिल्म 'खामोशी- द म्युजिकल' बनाई थी, जिसे भंसाली की आज तक की सबसे बेहतरीन फिल्म माना जाता है। इसके बाद भंसाली ने 'हम दिल दे चुके सनम' में भी सलमान को लिया। भंसाली ने जब सलमान के प्रतिद्वंद्वी शाहरुख खान को लेकर 'देवदास' बनाने की घोषणा की तो सलमान बुरा मान गए। इसके बाद दोनों के संबंध बिगड़ते चले गए। सलमान ने भंसाली की कुछ फिल्मों की सार्वजनिक आलोचना भी जिससे भंसाली आहत हुए। 
 
बाद में 'सांवरिया' में सलमान ने छोटा-सा रोल भंसाली की खातिर किया, लेकिन दोनों में तनाव और बढ़ता गया। अच्‍छी खबर यह है कि पिछले दिनों सलमान के घर भंसाली पहुंचे और उन्होंने सलमान के साथ फिल्म बनाने की पेशकश की। सलमान ने भी पुरानी बातें भूला कर भंसाली के साथ फिल्म करने की सहमति दे दी। यह एक लव स्टोरी होगी जिसमें डार्क शेड्स भी होंगे। 
फिल्म की हीरोइन कौन होगी ये तय नहीं है, लेकिन संभव है कि भंसाली अपनी प्रिय हीरोइन दीपिका पादुकोण को अवसर दें क्योंकि दीपिका और सलमान ने अभी तक साथ फिल्म नहीं की है। यह फिल्म शुरू होने में काफी समय लगेगा। भंसाली इस समय 'पद्मावती' में व्यस्त हैं जबकि सलमान के हाथ में भी कुछ फिल्में हैं। संभव है कि 2018 के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू हो।
ये भी पढ़ें
बहन होगी तेरी की कहानी