बहन होगी तेरी की कहानी
बैनर : ऑडबॉल मोशन पिक्चर्स
निर्माता : टोनी डिसूजा, अमूल विकास मोहन, नितिन उपाध्याय
निर्देशक : अजय के. पन्नालाल
संगीत : ऋषि रिच, यो यो हनी सिंह, अमजद नदीम, कौशिक-आकाश-गुड्डू, जयदेव कुमार
कलाकार : राजकुमार राव, श्रुति हासन, गौतम गुलाटी, दर्शन जरीवाला, गुलशन ग्रोवर, रंजीत
रिलीज डेट : 9 जून 2017
बहन होगी तेरी कहानी है गट्टू (राजकुमार राव) और बिन्नी (श्रुति हासन) की, जो एक मोहल्ले में पड़ोसी हैं। इस तरह के मोहल्ले और पड़ोसी भारत में हर जगह पाए जाते हैं। आमतौर पर पहला प्यार पड़ोस में रहने वाली लड़की से ही होता है। बिन्नी पर गट्टू मर मिटता है। मुश्किल तो तब होती है जब गट्टू के ही परिवार वाले बिन्नी को उसकी बहन कहते हैं। क्या गट्टू में दम है कि वह अपने परिवार और मोहल्ले वालों को कह दे कि 'बहन होगी तेरी'।