एक्शन से भरपूर अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का दूसरा टीजर रिलीज
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' को लेकर सुर्खियों में हैं। अजय इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन भी कर रहे हैं। 'भोला' अजय देवगन के निर्देशन में बनने वाली चौथी फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
वहीं अब इस फिल्म का दूसरा धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में अजय देवगन जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस टीजर में अजय देवगन के अलावा फिल्म के अन्य कलाकार भी नजर आ रहे हैं। टीजर में तब्बू कॉप के अवतार में बेहद शानदार दिख रही हैं।
यह फिल्म वन मैन आर्मी की कहानी है, जो एक रात में होने वाले विभिन्न रूपों को उजागर करते हुए इंसानों और दुश्मनों की जंग को दर्शाती है। भोला 30 मार्च, 2023 को रिलीज़ होने जा रही है। दर्शक फिल्म को अपने नज़दीकी थिएटर में 3डी और आईमैक्स में देख सकते हैं।
फिल्म भोला तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को कनगराज ने निर्देशित किया था। Edited By : Ankit Piplodiya