गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. after sara ali khan and ananya panday now sharmin sehgal wants to date with kartik aaryan
Written By

सारा और अनन्या के बाद अब इस एक्ट्रेस का आया कार्तिक आर्यन पर दिल

सारा और अनन्या के बाद अब इस एक्ट्रेस का आया कार्तिक आर्यन पर दिल - after sara ali khan and ananya panday now sharmin sehgal wants to date with kartik aaryan
बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट में बने हुए हैं। कार्तिक को बहुत सी एक्ट्रेसस अपना क्रश बता चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने ये बताया था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। इसके बाद चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने भी इस बात का खुलासा किया था कि वो भी कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं।


अब फिल्म मलाल से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सहगल का दिल भी कार्तिक आर्यन पर आ गया है। निर्देशक संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन सहगल ने कार्तिक आर्यन को डेट करने की इच्छा जताई है। 
 
हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान शर्मिन सहगल से पूछा गया कि वह ऐसी कोई चीज बताएं जो कार्तिक आर्यन से पूछना चाहेंगी। इस पर शर्मिन ने कहा, 'मैं पूछूंगी क्या तुम मेरे साथ डेट पर चलोगे कार्तिक?'

इसके बाद शर्मिन सहगल के पूछा गया  वो आखिर कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर क्यों जाना चाहती हैं? इस सवाल के जवाब में शर्मिन ने कहा कि वह कार्तिक के साथ डेट पर जाना चाहती हैं ताकि वह उनके साथ टाइम बिता सकें, बात कर सकें और उन्हें अच्छी तरह से जान सकें।
 
शर्मिन की इन बातों से तो लग रहा है कि उनका दिल भी कार्तिक पर आ गया है। अब कार्तिक का इस पर क्या रिऐक्शन होगा, यह देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल कार्तिक सारा अली खान के साथ फिल्म लव आज कल के सीक्वल की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं अनन्या पांडे संग पति पत्नी और वो में भी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट को नहीं दिया जाएगा मीडिया कवरेज, पत्रकारों का फैसला