गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adipurush new poster out on hanuman kayanti actor devdatt nage as bajrangbali.
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (10:54 IST)

हनुमान जयंती पर 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर आया सामने, पवनपुत्र के किरदार में नजर आया यह एक्टर

हनुमान जयंती पर 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर आया सामने, पवनपुत्र के किरदार में नजर आया यह एक्टर | adipurush new poster out on hanuman kayanti actor devdatt nage as bajrangbali.
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। बीते‍ दिनों राम नवमी के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया था। इस पोस्टर में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आ रहे थे। वहीं पोस्टर में हनुमान जी की भी झलक देखने को मिल रही थी। 

 
अब हनुमान जयंती के मौके पर 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने फिल्म से हनुमान का लुक रिवील कर दिया है। इस फिल्म में देवदत्त नागे हनुमान जी का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। देवदत्त मराठी फिल्मों और टीवी सीरियल के पॉपुलर कलाकार हैं। 
 
रिलीज किए गए पोस्टर में हनुमान बने देवदत्त भगवान राम का ध्यान करते नजर आ रहे हैं। वहीं पोस्टर के बैकग्राउंड में प्रभास की भी झलक देखने को मिल रही है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, 'राम के भक्त और रामकथा के प्राण…जय पवनपुत्र हनुमान।' 
 
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नजर आने वाले हैं। 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
बिपाशा बसु ने दुनिया को दिखाया अपनी प्यारी बेटी देवी का चेहरा, फैंस ने लुटाया प्यार