शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. actress shilpa shetty ready for comeback to bollywood
Written By

शिल्पा शेट्टी को पति राज कुंद्रा का मिला साथ, करेंगी बॉलीवुड में कमबैक

शिल्पा शेट्टी को पति राज कुंद्रा का मिला साथ, करेंगी बॉलीवुड में कमबैक - actress shilpa shetty ready for comeback to bollywood
शिल्पा शेट्टी लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब है। शिल्पा इन दिनों टीवी पर रिएलिटी शो में जज के तौर पर नजर आती हैं, लेकिन अब वह फिल्मों में अपने कमबैक की तैयारी भी कर रही हैं।
Photo : Instagram
शिल्पा के मुताबिक एक ऐसा दौर था जब वह फिल्मों में वापस नहीं आना चाहती थीं। मगर अब उनका कहना है कि 11 साल के लंबे समय के बाद अब वह पूरी तरह से फिल्मों में आने के लिए तैयार हैं। फिल्मों में अपनी मर्जी से दूरी बनाने वाली शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए इन दिनों स्क्रिप्ट्स पढ़ रही है।

 
शिल्पा के मुताबिक एक ऐसा दौर था जब वह फिल्मों में वापस नहीं आना चाहती थीं। मगर अब उनका कहना है कि 11 साल के लंबे समय के बाद अब वह पूरी तरह से फिल्मों में आने के लिए तैयार हैं। फिल्मों में अपनी मर्जी से दूरी बनाने वाली शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए इन दिनों स्क्रिप्ट्स पढ़ रही है।
शिल्पा के मुताबिक वह इस समय तीन फिल्मों की कहानियां पढ़ रही हैं। हालांकि अभी तय नहीं है कि वह किस फिल्म से इंडस्ट्री में कमबैक कर सकती हैं। इसके अलावा शिल्पा का मानना है कि भले ही वह फिल्मों में वापसी करेंगी लेकिन एक महिला के तौर पर उनका परिवार और बच्चा हमेशा उनकी प्राथमिकता रहेगा।
Photo : Instagram
शिल्पा ने मां बनने के बाद किसी भी फिल्म को साइन नहीं किया क्योंकि वह अपने बेटे के साथ वक्त बिताना चाहती थी और अब जबकि उनका बेटा विहान 7 साल का हो गया है इसलिए अब एक बार फिर वो अपना काम शुरू करना चाहती है।
Photo : Instagram
शिल्पा ने इसी के साथ खुलासा किया कि उनके इस फ़ैसले में उनके पति राज कुंद्रा उनका पूरा-पूरा साथ दे रहे है। शिल्पा ने बताया कि अपने कमबैक के बारे में उन्होंने अपने पति राज से काफी लम्बी बात की है और वो इस फैसले में उनके साथ हैं।