• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress neelu vaghela reminisces her first karwa chauth
Written By
Last Modified: रविवार, 1 नवंबर 2020 (13:27 IST)

टीवी एक्ट्रेस नीलू वाघेला ने शेयर की अपने पहले करवा चौथ की यादें

टीवी एक्ट्रेस नीलू वाघेला ने शेयर की अपने पहले करवा चौथ की यादें - actress neelu vaghela reminisces her first karwa chauth
कुछ ही दिनों में करवा चौथ आने वाला है और अभिनेत्री नीलू वाघेला, जो वर्तमान में दंगल टीवी के 'ऐ मेरे हमसफर' में दिखाई देती हैं, इस त्योहार को उत्साहपूर्वक मनाती हैं। वह मानती है कि यह एकमात्र त्योहार है जो एक पति और पत्नी के बीच प्रेम का प्रतीक है।

 
अपने पहले करवा चौथ के अनुभव को साझा करते हुए वह याद करती हैं, मैंने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी। मैं लगभग 19-20 की थी और तब इसके महत्व को नहीं समझती थी, हालांकि, मैं पहली बार करवा चौथ मनाने को लेकर बहुत उत्साहित थी। मैं इतनी उत्साहित थी की मतलब मुझे भूख भी नहीं लगी और यह भी महसूस नहीं हुआ कि दिन कैसे बीता।
 
उन्होंने कहा, मैंने साड़ी, गहने खरीदे और यहां तक कि मेरे पति ने भी मेरा समर्थन किया क्योंकि उन्हें पता था कि मैं कितनी उत्साहित थी। 
 
जैसा कि हमने पूरे दिन का उपवास किया था, मैंने इतने सारे व्यंजन बनाए जैसे कि हम सालों से भूखे हो। लेकिन एक बार जब हमने खाना शुरू कर दिया, तो हमने महसूस किया कि हम सब खाना खत्म नहीं कर सकते।
 
ये भी पढ़ें
कटी पतंग और आनंद जैसी फिल्में देख कर मैं राजेश खन्ना की नकल करता था : दया शंकर पांडे