मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor mithilesh chaturvedi passes away
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (10:38 IST)

दिग्गज एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस

दिग्गज एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस | actor mithilesh chaturvedi passes away
Photo - Twitter
बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। खबरों के अनुसार उन्होंने 3 अगस्त की शाम लखनऊ में आखिरी सांस ली। मिथिलेश हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। कुछ समय पहले मिथिलेश को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वह इलाज के लिए होमटाउन शिफ्ट हो गए थे।
 
 
मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मिथिलेश चतुर्वेदी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। मिथिलेश चतुर्वेदी ने 1997 में फिल्म 'भाई भाई' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 
 
मिथिलेश फिल्म फिजा, कोई मिल गया, सत्या, गदर: एक प्रेम कथा, बंटी और बबली, कृष, ताल, मोहल्ला अस्सी और रेडी जैसी फिल्मों में नजर आए थे। 2020 में वह वेब सीरीज 'स्कैम 1992' में नजर आए थे। मिथिलेश चतुर्वेदी फिलहाल Banchhada नाम की एक फिल्म पर काम कर रहे थे।
 
ये भी पढ़ें
'डार्लिंग्स' में अपने किरदार को लेकर शेफाली शाह ने कही यह बात