• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhishek Bachchan, Karan Johar, Amitabh Bachchan
Written By

करियर को संवारने के लिए अभिषेक लेंगे इस फिल्मकार की मदद

अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन मल्टीस्टारर फिल्मों में नजर आते हैं और वो भी कभी-कभी। सोलो हीरो के रूप में वे निर्माता-निर्देशकों का विश्वास खो चुके हैं। ये माना जा चुका है कि महानायक अमिताभ का यह बेटा अपने कंधों पर फिल्म को नहीं ढो सकता है। दबी जुबां में तो ये भी कहा जाता है कि अभिषेक यदि अमिताभ के बेटे न होते तो कब से गुमनामी के अंधेरों में खो चुके होते। अभिषेक ने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है और यह अच्छी बात है कि वे अभी भी हिम्मत नहीं हार रहे हैं। हाल ही में अभिषेक ने अपने करियर को संवारने के लिए एक फिल्मकार से बात की है। 
कौन है वो फिल्मकार... अगले पेज पर
 

करण जौहर से उनके घर जाकर अभिषेक ने लंबी बातचीत की, खासतौर पर अपने करियर को लेकर। अभिषेक चाहते हैं कि वे एक नई शुरुआत करें और धर्मा प्रोडक्शन की कोई फिल्म करें। करण के साथ वे 'दोस्ताना' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्में कर चुके हैं। करण ने अभिषेक की बात सुनी है और उन्हें उपयोगी सलाह के साथ आश्वस्त किया है कि वे जल्दी ही अभिषेक को लेकर फिल्म शुरू करेंगे। 
ये भी पढ़ें
सिने विजन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2016 दो जून से