मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aarti singh wedding date she doing arranged marriage with dipak chauhan
Last Modified: शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (14:40 IST)

गोविंदा की भांजी आरती सिंह इस दिन लेंगी सात फेरे, बताया होने वाले पति से कैसे हुई पहली मुलाकात

38 साल की उम्र आरती सिंह बिजनेसमैन दीपक चौहान संग सात फेरे लेंगी

aarti singh wedding date she doing arranged marriage with dipak chauhan - aarti singh wedding date she doing arranged marriage with dipak chauhan
Arti Singh wedding date: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भानजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वह 38 साल की उम्र में बिजनेसमैन दीपक चौहान संग सात फेरे लेंगी। हाल ही में आरती सिंह ने अपनी वेडिंग डेट का खुलासा करते हुए बताया कि उनकी लव नहीं अरेंज मैरिज है। 
 
ईटाइम्स संग बात करते हुए आरती सिंह ने बताया की उनकी शादी कब और कहां हो रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दीपक से उनकी मुलाकात कैसे हुई थी। आरती सिंह 25 अप्रैल को शादी रचाने वाली हैं। आरती और दीपक की शादी मुंबई में होगी। 
 
आरती सिंह ने खुलासा किया कि वह और दीपक एक प्राइवेट मैचमेकर्स के जरिए मिले थे। यह बिल्कुल अरेंज्ड मैरिज है। उनकी और दीपक की बातचीत पिछले साल जुलाई में शुरु हुई थी। इसके बाद अगस्त 2023 में उनकी पहली मुलाकात दीपक के बर्थडे पर हुई थी। 
 
आरती सिंह ने कहा, नवंबर में मैंने इस रिश्ते में कमिटेड होने का फैसला किया। 1 जनवरी को दीपक ने दिल्ली में मेरे गुरुजी के मंदिर में अंगूठी पहनाकर मेरे सामने शादी का प्रपोजल रखा था और मैं तब हां कह दिया था। उसी दिन और पल को मैं अपनी सगाई मानती हूं। 
 
आरती ने कहा, मैंने चीची मामा (गोविंदा) को भी अपनी शादी के बारे में बताया और वह मेरे लिए खुश थे। मुझे उम्मीद है कि वो मुझे शादी में आकर अपना आशीर्वाद देंगे। मुझे यकीन है कि वो इसमें शामिल होंगे क्योंकि वो मुझसे प्यार करते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
क्या पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना ने किया महेश बाबू का स्टाइल कॉपी? श्रीवल्ली ने किया रिएक्ट