गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen opens up about wedding plans says if the person is right and ticks all the boxes she will marry
Last Modified: शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (12:44 IST)

48 साल की उम्र में दुल्हन बनने को तैयार सुष्मिता सेन! बोलीं- जो मेरे पैरामिटर्स पर खरा उतरता है...

सुष्मिता का नाम कई लोगों से जुड़ चुका हो, लेकिन वह 48 की उम्र में भी कुंआरी है

sushmita sen opens up about wedding plans says if the person is right and ticks all the boxes she will marry - sushmita sen opens up about wedding plans says if the person is right and ticks all the boxes she will marry
Sushmita Sen Wedding Plan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्‍मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। भले ही सुष्मिता का नाम कई लोगों से जुड़ चुका हो, लेकिन वह 48 की उम्र में भी कुंआरी है। सुष्‍मिता बीते कई समय से अपने से 16 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। हालांकि बीच में दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आई थी। 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुष्‍मिता सेन ने अपनी शादी पर बात की है। इंडल्ज संग बात करते हुए सुष्‍मिता ने कहा, मेरी जिंदगी निश्चित रूप से एक खुली किताब रही है, क्योंकि मैंने इसे बहुत ईमानदारी से और कई बार निडर होकर जिया है, लेकिन गरिमा एक ऐसी चीज है जो आपके जीवन के सिर्फ एक पहलू में ही नहीं दिखती है - ये है कि आप कौन हैं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे लगता है कि आप जिंदगी में जो भी फैसला लेते हैं, चाहे वो फैसला आपको चोट पहुंचाए या आपको परेशनान, वो आपको कुछ न कुछ सिखाकर ही जाता है। आपको उनसे सीख लेकर आगे बढ़ते रहना 
 
शादी के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा, आपके मां-बाप और समाज का दिया प्रेशर आपको शादी के लिए के लिए तैयार नहीं करवा सकता और न ही वह शादी करने का सही कारण है। जहां तक मेरी शादी का सवाल है तो अगर मुझे सही व्यक्ति मिल जाता है, जो मेरे पैरामिटर्स पर खरा उतरता है, तो मैं जरूर शादी कर लूंगी। 
 
वहीं एक्स बॉयफ्रेंड संग दोस्ती रखने पर सुष्मिता ने कहा, बिल्कुल, लेकिन मुझे लगता है कि ये मुश्किल और उलझाने वाला है। काफी लोग अपने एक्स के साथ बाद में दोस्ती रखते हैं, लेकिन कहां रेखा खींचनी है ये भूल जाते हैं, लेकिन कई लोग सिर्फ दोस्त भी होते हैं, क्योंकि मैंने खुद देखा है। मैं खुशनसीब हूं कि मेरे जिंदगी में भी ऐसा है।
ये भी पढ़ें
लगातार लीक हो रही तस्वीरों से गुस्सा हुए नितेश तिवारी, रामायण के सेट पर लागू की सख्त नो फोन पॉलिसी!