गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha did a scene in 20 minutes on the sets of heeramandi
Last Updated : शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (19:20 IST)

Sonakshi Sinha ने heeramandi के सेट पर रच डाला इतिहास, जानिए ऐसा क्या करा काम

हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा फरीदन का किरदार निभा रही हैं

Sonakshi Sinha ने heeramandi के सेट पर रचा इतिहास, शॉट को रिकॉर्ड-ब्रेकिंग 20 मिनट में किया पूरा - sonakshi sinha did a scene in 20 minutes on the sets of heeramandi
Heeramandi The Diamond Bazaar: फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख नजर आने वाली हैं। 
 
हाल ही में इस सीरीज का गाना 'तिलस्मी बाहें' रिलीज हुआ है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा बेहद आकर्षक अवतार में दिखाई दे रही हैं। 'हीरामंडी' में सोनाक्षी सिन्हा फरीदन का किरदार निभा रही हैं। 
 
इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा ने ना केवल अपना अब तक का सबसे मुश्किल परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को आकर्षित किया है बल्कि उन्होंने 'हीरामंडी' के सेट पर एक शॉर्ट को रिकॉर्ड-ब्रेकिंग 20 मिनट में यानी की पहले टेक में ही पूरा कर इतिहास भी रच दिया है।
 
भंसाली द्वारा निर्देशित किसी भी फिल्म के सेट पर ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। बताया जा रहा है कि दमदार दृश्य की शूटिंग के बाद सेट पर मौजूद पूरी टीम के साथ-साथ संजय लीला भंसाली ने भी सोनाक्षी को स्टैंडिंग ओवेशन दिया था। 
 
'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' वेश्याओं और उनकी जिंदगी को लेकर बुनी गई है। वर्ष 1940 के दशक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित, 'हीरामंडी' 'कोठों' में प्यार, विश्वासघात, उत्तराधिकार और राजनीति की कहानी को बयां करती है। यह सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।