• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan reached set of tv show deewaniyat to meet sister nikhat khan
Last Modified: बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (16:28 IST)

टीवी सीरियल दीवानियत के सेट पर पहुंचे आमिर खान, बहन निखत खान और कास्ट से की मुलाकात

टीवी सीरियल दीवानियत के सेट पर पहुंचे आमिर खान, बहन निखत खान और कास्ट से की मुलाकात - aamir khan reached set of tv show deewaniyat to meet sister nikhat khan
स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'दीवानियत' अपने दर्शकों को रोमांचक मोड़ों और इमोशनल पलों के साथ जोड़ कर रखता है। इस शो में विजयेंद्र कुमेरिया (देव) और कृतिका सिंह यादव (मन्नत) मुख्य भूमिका में हैं, और यह शो प्यार, परिवार और जिंदगी की मुश्किलों को दिखाता है। 
 
फिलहाल, शो की कहानी में मन्नत और देव की शादी के दौरान आ रही मुश्किलों और इमोशनल उतार-चढ़ाव पर फोकस किया जा रहा है। इसके साथ ही, दर्शकों के लिए एक हैरान करने वाला सरप्राइज भी था। दीवानियत के कास्ट और दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज रखा गया था। 
 
सुपरस्टार आमिर खान ने स्टार प्लस के शो दीवानियत के सेट्स पर अचानक से विजिट किया, और यह एक दिल को छू लेने वाला फैमिली मोमेंट बन गया। आमिर खान ने सेट पर अपनी बहन निखत खान से मिलने के लिए विजिट किया, जो शो में अहम भूमिका निभा रही हैं। 
 
निखत, जिन्होंने पठान में अपनी भूमिका से पहचान बनाई, अब दीवानियत में एक अहम किरदार निभा रही हैं। आमिर खान का यह सरप्राइस विजिट कास्ट के लिए एक खुशी का पल था और शो के फैंस के लिए भी यह एक खूबसूरत सरप्राइज था। आमिर खान का यह विजिट एक खुशी से भरा हुआ पल था और इसने दीवानियत की कास्ट के लिए कुछ यादें बनाई है, जिन्हें वे हमेशा संजोकर रखेंगे।
ये भी पढ़ें
देवा में खतरनाक किरदार में नजर आएंगे शाहिद कपूर, बोले- खतरनाक गैंगस्टर में ढल रहा हूं