गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan mother zeenat suffering from heart attack
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (11:20 IST)

आमिर खान की मां को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

आमिर खान की मां को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती | aamir khan mother zeenat suffering from heart attack
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मां जीनत को हार्ट अटैक आया है। खबरों के अनुसार जीनत को उनके पंचगनी वाले घर पर दिल का दौरा पड़ा। जिस समय उनकी तबीयत बिगड़ी वहां आमिर खान मौजूद थे। आमिर ने हाल ही में अपनी मां के साथ घर पर दिवाली मनाई थी। 

 
खबरों के अनुसार बीते रविवार को जीनत को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आमिर खान अपनी मां के पास अस्पताल में ही मौजूद है। फिलहाल जीनत की हालत स्थिर बताई जा रही है। 
 
बताया जा रहा है कि आमिर खान और उनका परिवार इस बात का पूरा ध्यान रख रहा है कि इस बारे में पब्लिक में कोई जानकारी ना जाए। आमिर अपनी मां के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने इस बात का खुलासा किया था कि वह अपनी किसी भी फिल्म पर सबसे पहले अपनी मां का रिएक्शन जानते हैं। लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के समय उन्होंने बताया था कि यह फिल्म उन्हें बहुत पसंद आई थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
हनीमून के लिए रोमांटिक और सस्ती विदेशी डेस्टिनेशन जानिए