शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. A Suitable Boy tariler: Romance between Tabu and Ishaan goes viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जुलाई 2020 (16:02 IST)

A Suitable Boy Trailer: 48 साल की तब्बू और 24 साल के ईशान खट्टर की केमिस्ट्री देखकर रह जाएंगे दंग, देखें वीडियो

A Suitable Boy Trailer: 48 साल की तब्बू और 24 साल के ईशान खट्टर की केमिस्ट्री देखकर रह जाएंगे दंग, देखें वीडियो - A Suitable Boy tariler: Romance between Tabu and Ishaan goes viral
फिल्म निर्देशक मीरा नायर की सीरीज ‘ए सूटेबल बॉय’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें ईशान खट्टर और तब्बू की केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा है। यह शो इसी नाम से लिखी गई विक्रम सेठ के चर्चित उपन्यास पर आधारित है। इसमें ईशान खट्टर और तब्बू के अलावा तान्या मानिकतला, रसिका दुग्गल, राम कपूर और शहाना गोस्वामी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

ट्रेलर की शुरुआत लता (तान्या मानिकतला) से होती है, जिसकी मां उसके लिए एक सूटेबल लड़का तलाश रही हैं। वहीं, मान कपूर (ईशान खट्टर) एक अड़ियल लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जिसे सईदा बाई (तब्बू) से प्यार हो जाता है।

ईशान खट्टर द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए शो के ट्रेलर में वह तब्बू को किस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए ईशान ने लिखा, ‘ए सूटेबल बॉय’ की दुनिया की एक झलक। प्यार आपको अपनी सीमाओं के पार जाने पर मजबूर कर देता है। बेस्ट सेलिंग नॉवेल पर आधारित ए सूटेबल बॉय 26 जुलाई को बीबीसी वन और बीबीसी आईप्लेयर पर रिलीज हो रहा है।’



कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान ईशान ने इस फिल्म के बारे में कहा था, “जब मैं तब्बू और मीरा संग स्क्रिप्ट पढ़ रहा था तो मैंने ठान लिया था कि यह रोल तो मैं ही करूंगा। स्क्रिप्ट बहुत ही बेहतरीन थी। मुझे सही लगी। मुझे लगा कि यही तो मुझे करना था। उस समय मुझे हम तीनों में एक जैसी ही एनर्जी नजर आई। और देखिए, मैं कितना खुशनसीब हूं कि मुझे इस उम्र में तब्बू जैसी एक्ट्रेस संग काम करने का मौका मिल रहा है, जो कि मेरी उम्र वालों को नहीं मिलता।”

तब्बू और मीरा इस सीरीज के जरिए 14 साल बाद एक साथ काम कर रही हैं। दोनों ने साल 2006 में ‘द नेमसेक’ में काम किया था।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'बाहुबली' में कटप्पा के किरदार के लिए यह बॉलीवुड स्टार था पहली पसंद, इस वजह से नहीं बनी बात!