Salman Khan के फार्म हाउस में 2 संदिग्ध ने की घुसने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने संदिग्ध लोगों के पास से बरामद किए फर्जी आधार कार्ड
सलमान को मिली है लॉरेंस गैंग से धमकी
पनवेल में स्थित है सलमान का फार्म हाउस
आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज
Salman Khan: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकी के बीच सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस ने दो संदिग्ध लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की है। हालांकि दोनों को फार्म हाउस के सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
यह घटना नवी मुंबई के पनवेल फार्म हाउस पर 4 जनवरी को शाम चार बजे हुई। सिक्योरिटी गार्ड ने दो अनजान लोगों को रोका और फौरन पुलिस को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि दोनों ने फार्म हाउस की सुरक्षा के लिए लगाए गए तार को काटकर एंट्री करने की कोशिश की थी।
जब दोनों संदिग्धों ने सलमान खान के फार्म हाउस में अंदर जाने की कोशिश की तो पहले सुरक्षाकर्मियों ने देखा और मैनेजर को बुलाया। दोनों ने खुद को एक्टर का फैन बताया। लेकिन सिक्योरिटी गार्ड को जब इनकी बातों पर यकीन नहीं हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई। दोनों के पास से पुलिस को आधार कार्ड मिले, लेकिन वो फर्जी निकले।
पुलिस ने बताया है कि दोनों ही आरोपी संदिग्ध थे। दोनों की पहचान अजेश कुमार गिल और गुरुसेवर सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में इन्होंने खुद को पंजाब और राजस्थान का बताया है। हालांकि कोई पुख्ता जानकारी नही मिली है और पुलिस को अभी इनकी बातों पर यकीन नहीं हो रहा है।
खबरों के अनुसार पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के लिए आरोपियों पर आईपीसी की धारा 420 यानी धोखाधड़ी करने की कोशिश, आईपीसी की धारा 448 यानी ट्रेस पासिंग, आईपीसी की धारा 465 यानी ठगी का केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।