गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nayanthara film annapoorani lands in trouble complaint filed
Last Modified: सोमवार, 8 जनवरी 2024 (11:10 IST)

विवादों में घिरी नयनतारा की फिल्म 'अन्नपुर्णी', धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप

शिव सेना के नेता रह चुके रमेश सोलंकी ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है

nayanthara film annapoorani lands in trouble complaint filed - nayanthara film annapoorani lands in trouble complaint filed
  • फिल्‍म निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग 
  • तुरंत एक्शन लेने की मांग 
  • मेकर्स ने भगवान राम का अपमान किया 
annapoorani movie controversy: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म लगातार विवादों में घिरी हुई है। फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर नयनतारा मुश्किलों में घिर गई हैं।
 
शिव सेना के नेता रह चुके रमेश सोलंकी ने फिल्म 'अन्नपूर्णी' के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में हिंदू समुदाय की भावना को आहत किया गया है। मेकर्स ने भगवान राम का अपमान किया है। 
रमेश सोलंकी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शिकायत की कॉपी शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, मैंने जी और नेटफ्लिक्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। जहां पूरा भारतवर्ष भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जश्न मना रहा है। वहां एक एंटी-हिंदू फिल्म अन्नपूणी नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। 
 
उन्होंने लिखा, इसमें एक‍ हिंदू पुजारी की बेटी को बिरयानी बनाने के लिए नमाज पढ़ते दिखाया गया है। फिल्म के जरिए लव जिहाद को भी प्रमोट किया गया है। फिल्म एक्टर फरहान एक्ट्रेस को मीट खाने के लिए उकसाते हैं, और कहते हैं कि भगवान राम भी मांस खाने वाले हुआ करते थे।
 
रमेश सोलंकी ने लिखा, नेटिफ्लिक्स इंडिया और जी स्टूडियोज जानबूझकर इस फिल्म को बनाया है और प्राण प्रतिष्ठा के दिन के पास रिलीज किया है, जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचे। उन्होंने अपने ट्वीट को मुंबई पुलिस और देवेंद्र फड़नवीस को टैग करते हुए फिल्म के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने की मांग की है। 
 
ये भी पढ़ें
Boycott Maldives को मिला बॉलीवुड का सपोर्ट, सोशल मीडिया पर सेलेब्स कर रहे Lakshadweep को प्रमोट