रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 2.0, 100 crore, 450 crore, Rajinikanth, Box Office
Written By

2.0 हिंदी में 100 करोड़ पार और वर्ल्डवाडइ कलेक्शन 450 करोड़ के करीब, अक्षय का नया रिकॉर्ड

2.0
अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म '2.0' का हिंदी वर्जन सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गया है। फिल्म ने पांचवे दिन ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है। अक्षय कुमार की सौ करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह सबसे तेज फिल्म बन गई है। फिल्म बिहार में जबरदस्त सफल रही है। 
 
फिल्म ने गुरुवार 20.25 करोड़ रुपये, शुक्रवार 18 करोड़ रुपये, शनिवार 25 करोड़ रुपये, रविवार 34 करोड़ रुपये और सोमवार 13.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पांच दिनों का कुल कलेक्शन होता है 111 करोड़ रुपये। 
 
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 450 करोड़ रुपये के नजदीक पहुंच गया है। दक्षिण भारत में फिल्म ने धूम मचाई हुई है। शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है। 
 
फिल्म को टू-डी वर्जन की बजाय थ्री-डी वर्जन में ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसी कारण थ्री-डी वर्जन के अधिकांश शो हाउसफुल हो रहे हैं। वीकडेज़ में अच्छा प्रदर्शन कर फिल्म ने दर्शाया है कि यह दूसरे सप्ताह में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। 
ये भी पढ़ें
धर्मेन्द्र पर डॉक्यूमेंट्री ड्रामा फिल्म बनाएंगे सनी देओल