• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Tiger Shroff, Jackie Shroff, Baagi, Shraddha Kapoor
Written By

इस बारे में डैड और मैं बात नहीं करते : टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ
हालांकि वह फिल्मी बैकग्राउंड से तालुल्क रखते हैं परंतु टाइगर श्रॉफ कहते हैं कि वह और उनके पिता जैकी श्रॉफ बहुत ही कम फिल्मों के बारे में बाते करते हैं। फिल्म हीरोपंती से करियर की शुरुआत करने वाले टाइगर कहते हैं कि उनके पिता जैकी श्रॉफ उन्हें अभिनय के बारे में कोई सलाह नहीं देते। "ऐसा बहुत कम होता है जब हम घर पर फिल्मों की बातें करते हैं। हमारी बातचीत आमतौर पर परिवार या खाने के विषय में होती है। डैड मेरे काम के बारे में ध्यान रखते हैं परंतु मुझे कोई सलाह नहीं देते।" 
फिटनेस तो मजा है 
बॉलीवुड के फिट अभिनेताओं में से एक टाइगर ने बताया कि वह फिटनेस को लेकर बचपन से ही सचेत रहे हैं। "मैं कम उम्र से ही फिटनेस पर ध्यान देता हूं। मैं हमेशा से खेलों में हिस्सा लेता रहा हूं खासतौर पर फुटबाल और जिमनास्टिक। मुझे डांस भी बहुत पसंद है। मेरे लिए फिटनेस मेहनत नहीं बल्कि मजा है।" 
 
बागी पर विश्वास 
टाइगर अपनी स्कूल सहपाठी श्रद्धा कपूर के साथ बागी में काम करने को लेकर बहुत खुश हैं। दोनों ने साबिर खान निर्देशित फिल्म के लिए एक डांस का दृश्य की शुटिंग भी हाल ही में खत्म की है। "श्रद्धा एबीसीडी 2 के बाद डांस बहुत अच्छा कर रही हैं। हमने बहुत मेहनत की है। दर्शकों को इसमें बहुत मजा आएगा। यह एक पार्टी का गाना है।" 
 
टाइगर ने फिल्म की कहानी और अपने रोल के चलते फिल्म के लिए हां की है। उनके अनुसार, "यह फिल्म एक मासूम और असली प्रेम कहानी है। इसमें मुझे मेरी काबलियत को पूरी तरह दिखाने का पूरा मौका मिलता है। फिल्म की कहानी साजिद सर ने लिखी है। यह मेरी पुरानी फिल्मों से बहुत अलग है।"