Ishk Par Zor Nahi : प्यार अच्छा लगता है शादी नहीं- Param Singh
सीरियल 'इश्क पर ज़ोर नहीं' हाल ही में सोनी टीवी पर शुरू हुआ है। इस सीरियल के मेन लीड परम सिंह ने वेबदुनिया से विशेष बातचीत की। परम का कहना है कि ये दो लोगों के आपसी रिश्ते की कहानी है। मेरा किरदार अहान का मानना है कि शादी के बाद लड़की को घर संभालना चाहिए जबकि अक्षिता यानी इश्की का मानना है कि लड़की को जो करना है वो उसे करने देना चाहिए। परम का कहना है कि वे शर्मीले थे, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। फिलहाल उनका शादी का मूड नहीं है। देखिए ये खास इंटरव्यू।