• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. year ender 2024 these Indian actresses spread their shine on the global stage
Last Modified: रविवार, 15 दिसंबर 2024 (12:52 IST)

साल 2024 में इन भारतीय अभिनेत्रियों ने ग्लोबल स्टेज पर बिखेरी अपनी चमक

साल 2024 में इन भारतीय अभिनेत्रियों ने ग्लोबल स्टेज पर बिखेरी अपनी चमक - year ender 2024 these Indian actresses spread their shine on the global stage
साल 2024 में, भारतीय अभिनेत्रियों ने दुनिया भर में अपनी टैलेंट और चार्म का जलवा बिखेरा है। सिनेमा से लेकर फैशन और इंटरनेशनल कॉलेवोरेशन तक, इन महिलाओं ने अपनी काबिलियत साबित की है और भारत को गर्व महसूस कराया है।
 
दीपिका पादुकोण 
बॉलीवुड दिवा दीपिका पादुकोण ने इतिहास बना दिया जब वो बाफ्टा अवॉर्ड्स में शामिल होने वाली पहली इंडियन बनीं। उन्हें डीडलाइन हॉलीवुड डिसरप्टर्स की लिस्ट में इकलौती भारतीय डिसरप्टर के रूप में जगह मिली, जो उनकी ग्लोबल इंपैक्ट को दिखाता है। अपनी फिल्मों के दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद, दीपिका ने सिनेमा की क्वीन के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली है। 
 
आलिया भट्ट
बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने लोरियल पेरिस ब्रांड की ग्लोबल एम्बेसेडर के रूप में उन्होंने ले डेफिले लोरियल पेरिस के रैंप पर मशहूर प्लेस प्लेस डे लोपेरा में वॉक किया। इसके अलावा, इस साल मेट गाला 2024 में उन्होंने सब्यसाची साड़ी पहनकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।
 
जैकलीन फर्नांडिस 
जैकलीन फर्नांडिस का यह साल बहुत शानदार रहा। उन्होंने जीन-क्लाउड वैन डैम के साथ किल ’एम 2 में काम किया, जो इंटरनेशनल पहचान हासिल कर चुका है। उनका गाना स्टॉर्मराइडर ग्लोबल हिट बन चुका है और उनकी वर्सेटेलिटी को सराहा गया है। इसके अलावा, यूट्यूब स्टार मिस्टरबीस्ट के साथ उनकी चर्चा में रही कोलैबोरेशन ने उनकी ग्लोबल पॉपुलैरिटी और प्रभाव को और बढ़ाया। वो पहली इंडियन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने वैन डैम और मिस्टरबीस्ट दोनों के साथ काम किया है। 
 
कृति सेनन
कृति भी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर छाई रही हैं। उन्होंने एफ1सिल्वरस्टोन इवेंट में सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और लंदन फैशन वीक में अपनी स्टाइल से सबको इम्प्रेस कर दिया। पेपे जींस की ब्रांड एम्बेसेडर बनकर कृति ने फैशन की दुनिया में अपनी पहचान और मजबूत की है। उनकी को-प्रोडक्शन 'दो पत्ती' ने ग्लोबल ट्रेंड सेट किया, जो उनकी क्रिएटिव सोच और बिजनेस स्किल्स को दिखाती है।
 
रश्‍मिका मंदाना
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने मिलान फैशन वीक में दो बार भारत का नाम रोशन किया है और अपनी पोजीशन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। पुष्पा 2 की जबरदस्त सफलता के साथ, फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई अपने नाम की है। इस तरह से रश्मिका ने खुद को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी हीरोइन के रूप में स्थापित कर लिया है, जिनकी ग्लोबल लेवल पर पहचान है। कहना गलत नहीं होगा की वो इस पीढ़ी की सबसे बड़ी हीरोइन बन चुकी हैं।
 
श्रद्धा कपूर 
श्रद्धा कपूर ने अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जो एक बड़ा इवेंट है और इसमें दुनियाभर के फिल्म, फैशन और स्पोर्ट्स से जुड़े लोग आते हैं। उन्होंने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी अपनी शानदार मौजूदगी दिखाई। घर लौटने के बाद, श्रद्धा ने अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता का जश्न मनाया, जिससे बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा सितारों में उनकी जगह और पक्की हो गई।
 
शोभिता धुलिपाला
शोभिता धुलिपाला के लिए यह साल बहुत शानदार रहा। देव पटेल की फिल्म 'मंकी मैन' से उन्होंने हॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें सिकंदर खेर के साथ मुख्य भूमिका निभाई और अपनी बेहतरीन अभिनय से सबका दिल जीता। इस साल दिसंबर में, शोभिता ने अभिनेता नागा चैतन्य से एक खूबसूरत पारंपरिक शादी की, जो खूब चर्चा में रही। इसके अलावा, वह आइसक्रीम ब्रांड मैग्नम इंडिया की एम्बेसेडर बनकर 2024 के 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं और रेड कार्पेट पर अपनी जबरदस्त मौजूदगी दिखाई।
 
अदिति राव हैदरी 
अदिति राव हैदरी ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान खींचा, और फ्रेंच रिवेरा में मौजूद लोग उनकी तरफ आकर्षित हो गए। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में बिब्बोजान के किरदार में अपने शानदार अभिनय से हमें चौंका देने के बाद, अदिति राव हैदरी अपने तीसरे कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस लौटीं। जैसा कि उम्मीद थी, उन्होंने एक बार फिर से पूरी तरह से दिवा की तरह जलवा बिखेरा। 
 
तब्बू
एक्ट्रेस तब्बू ने ड्यून: प्रोफेसी के जरिए इंटरनेशनल फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। यह फिल्म ड्यून फ्रैंचाइज़ की प्रीक्वल है, और उनके द्वारा निभाया गया महत्वपूर्ण किरदार ड्यून की जटिल दुनिया में नई परतें जोड़ता है। उनकी परफॉर्मेंस का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं, जो उनके करियर के लिए एक अहम कदम साबित हो सकता है। इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर तब्बू ने अपनी ग्लोबल अपील को और मजबूत किया है।
 
अनुष्का सेन 
अनुष्का सेन वर्ष 2024 में ग्लोबल युथ आइकन बन गईं है। उन्होंने टाइम्स स्क्वायर में लाइव परफॉर्म किया, और यह करने वाली पहली भारतीय बनीं। अनुष्का ने साउथ कोरिया के न्यू ईयर समारोह में घंटी भी बजाई और वहां के बिलबोर्ड्स पर भी दिखीं, जिससे उन्हें बड़ी पहचान मिली। उनकी कोलैबोरेशन कोरियाई ओलंपिक शूटर किम ये-जी के साथ भी रही, जो उनकी ग्लोबल अपील को और बढ़ाती है। 
 
बनिता संधू
बनिता संधू ब्रिजर्टन सीजन 3 में अपनी भूमिका से इंटरनेशनल टीवी पर चर्चा में हैं। ये हिट नेटफ्लिक्स सीरीज, जो रोमांस को एक मजेदार और आधुनिक तरीके से दिखाती है, में संधू को एक बोल्ड और नए तरह के किरदार में दिखाया गया है, जिससे उन्हें दुनियाभर से तारीफ और फैंस मिले हैं। 
 
वर्ष 2024 में इन अभिनेत्रियों ने सिर्फ एंटरटेन ही नहीं किया, बल्कि प्रेरित भी किया है, और यह साबित किया है कि इंडियन टैलेंट की कोई सीमा नहीं है और यह दुनिया भर में असर डाल रही है।
ये भी पढ़ें
जेल में अल्लू अर्जुन ने खाए चावल और वेजिटेबल करी, पुलिस अधिकारी ने बताया कैसे बीती सुपरस्टार की रात