किस न करने की कसम खाई है... खाई है
सनी लियोन ने फैसला लिया है कि वे ऑन स्क्रीन किस नहीं करेंगी। फिल्म साइन करने के पूर्व ही निर्माता को इस बारे में बता देंगी। सनी तो अब किस करना छोड़ रही हैं, लेकिन बॉलीवुड में तो कुछ कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अब तक ऑन स्क्रीन किस नहीं किया है। अब तक नहीं किया किस इस स्टार ने...
सलमान खान
वर्तमान समय में सलमान खान ऐसे सितारे हैं जिन्होंने कभी भी हीरोइन के होंठों को किस किया। कोई स्क्रिप्ट की डिमांड या निर्देशक की जिद उनकी कसम नहीं तोड़ पाई। भीष्म प्रतिज्ञा जैसी है उनकी ये कसम जो शायद ही टूटे। सलमान जैसी जिद इस हीरोइन की भी...
सलमान के कहने पर जब सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्मों में कदम रखा तब पापा शत्रुघ्न सिन्हा से वादा किया कि न तो वे बिकिनी पहनेंगी और न ही चुम्बन दृश्य करेंगी। अपने गॉडफादर सलमान की तरह वे भी इस मामले में सख्त हैं और उनकी यह कसम भी शायद ही टूट पाए। खूब किए किस सीन... अब की तौबा...
अक्षय कुमार
खिलाड़ी कुमार ने इस तरह की कोई कसम तो नहीं खाई है, लेकिन वे इस तरह के दृश्यों से दूर रहते हैं। करियर की शुरुआत में उन्होंने भले ही ममता कुलकर्णी, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर के साथ इस तरह के दृश्य किए हों, लेकिन अब वे ऐसे दृश्यों से दूर ही रहना चाहते हैं। वे ऐसी फिल्म करना चाहते हैं जो पूरा परिवार साथ देख सके इसलिए वे अपनी फिल्म के निर्माता-निर्देशक को समझा देते हैं कि इस तरह के सीन ना रखे जाए तो ही अच्छा। शादी के बाद डर गया ये स्टार...
शाहिद कपूर
शादी के पहले हर दूसरी फिल्म में शाहिद कपूर हीरोइन का किस करते नजर आएं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने नो किस पॉलिसी अपना ली। कहते हैं कि पत्नी आ गई है। अब ये करना अच्छा नहीं लगता। देखना है कि शाहिद कितने दिनों तक इस बात पर कायम रह पाते हैं। नुकसान उठाया... पर किस नहीं किया...
प्राची देसाई
प्राची देसाई ने भी यह कसम फिल्मों में आने के पहले खा ली थी। उन्हें करियर में नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन समझौता उन्होंने कभी नहीं किया।