एचआईवी वाइरस को मारने वाला कंडोम!
ऑस्ट्रेलिया में दुनिया का पहला ऐसा कंडोम बनाया गया है, जो कि एचआईवी के वाइरस को समाप्त कर देता है। जब इसे उत्पादन की स्वीकृति मिल जाएगी तो यह बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। ऐसा माना जाता है कि इसके बाजार में आने में कुछेक महीने ही लगेंगे। ऑस्ट्रेलिया की एक बायो-टेक्निक फर्म स्टारफार्मा ने इसे बनाया है और इसे 'वीवाजेल कंडोम' का नाम दिया गया है।
डेलीमेल ऑनलाइन में लिजी पैरी लिखती हैं कि कंडोम में पाया जाने वाला ल्यूब्रिकेंट एचआईवी, चर्मरोग और ह्यूमन पापीलोमा वाइरस के मामलों को 99.9 फीसदी के स्तर तक समाप्त कर सकता है। इसे ऑस्ट्रेलियन थेरप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन से स्वीकृति मिल गई है। इस कंडोम को बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि यह कुछेक महीनों में ही उपलब्ध हो जाएगा।
आखिर क्या है ऐसा खास इस कंडोम में... पढ़ें अगले पेज पर....
ऐसी उम्मीद की जाती है कि वीवाजेल कंडोम के जरिए एचआईवी और अन्य एसटीआईज (सेक्सुअली ट्रांसमिटिड इनफेक्शन्स) को सफलतापूर्वक रोका जा सकेगा। इस प्रकार के कंडोम्स में वीवाजेल ल्युब्रिकेंट होगा, जिसमें 0.5 फीसदी एस्टोड्राइमर सोडियम होगा जो कि एचआईवी का मुकाबला करने वाला एक कम्पाउंड है। इसे स्टारफार्मा के साथ साथ एनसेल भी उपलब्ध कराएगी जिसका ऑस्ट्रेलिया के कंडोम बाजार पर 70 फीसदी तक कब्जा है।ऑस्ट्रेलिया में एसटीआईज बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं और 25 से ऊपर की उम्र के प्रत्येक 8 ऑस्ट्रेलियाई में से एक इनका मरीज है। इसी तरह 2012 के अंत तक एचआईवी संक्रमण 10 फीसदी तक हो गया है जो कि पिछले 20 वर्ष में ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।