69,900 रुपए की शुरुआती कीमत में लांच हुआ Hero Destini 125 XTEC, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
Hero MotoCorp ने भारतीय बाजार में अपनी नई Destini 125 XTEC स्कूटर को लॉन्च किया है। नई Destini 125 की शुरुआती कीमत 69,900 रुपए है। इसके रेंज-टॉपिंग XTEC वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
Hero Destini 125 XTEC में कई बेहतरीन फीचर्स और कुछ कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं। इस गियरलेस स्कूटर को अब नए Nexus Blue शेड में लांच किया गया है। स्कूटर में रियर-व्यू मिरर पर क्रोम एक्सेंट, मफलर प्रोटेक्टर, हेडलैंप सराउंड और हैंडलबार भी मिलते हैं।
कुछ अन्य अपडेट्स में एक बैकरेस्ट, एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। Hero Destini 125 XTEC में 124.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो Destini के स्टैंडर्ड वैरिएंट में है। यह 9 hp का पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे CVT से जोड़ा गया है। Destini XTEC में एक क्रोम स्ट्रिप, स्पीडोमीटर आर्टवर्क, उभरा हुआ बैकरेस्ट दिया गया है।
साथ ही इसके नए एलईडी हेडलैम्प और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जैसे फीचर्स भी हैं। अगर आप एक ऐसे स्कूटर की तलाश में हैं जो स्मार्ट हो, तो डेस्टिनी 125 XTEC एडिशन आपके लिए है। स्कूटर को Matte Black, Pearl Silver White, Nobel Red, Panther Black, Chestnut Brown और Matte Ray Silver में भी खरीदा जा सकता है।