रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. Tejashwi Yadav attacks BJP on jobs in Bihar election
Written By
Last Modified: पटना , शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (12:53 IST)

तेजस्वी का सवाल, नीतीश ने खड़े किए हाथ, बिहार में कहां से नौकरियां देगी भाजपा...

तेजस्वी का सवाल, नीतीश ने खड़े किए हाथ, बिहार में कहां से नौकरियां देगी भाजपा... - Tejashwi Yadav attacks BJP on jobs in Bihar election
पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए एक बार फिर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया। तेजस्वी ने भाजपा से सवाल किया कि वह बिहार में नौकरियां कहां से देगी?
 
उन्होंने सवाल किया कि भाजपा वाले बताएं कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, नीतीश कुमार हैं? नीतीश कुमार ने तो 10 लाख नौकरियों पर ही हाथ खड़े कर दिए थे कि कहां से देंगे। तो बीजेपी कहां से देगी, नेतृत्व तो नीतीश कुमार कर रहे हैं, तो ये बेवकूफ किसे बना रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि उनका वादा असली है। अगर वो चाहते तो वो भी एनडीए की तरह झूठा 50 लाख नौकरियों का वादा कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने वही वादा किया है जो असलियत में विभागों में पद खाली हैं।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने भी अपने संकल्पपत्र में लाखों लोगों को नौकरियां देने का वादा किया था। 
ये भी पढ़ें
दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में, AQI 346 रहा