मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. Bihar election results : JDU wins Hilsa seats by 12 votes
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 नवंबर 2020 (07:51 IST)

मात्र 12 वोटों के अंतर से नीतीश की पार्टी ने जीती यह सीट, मच गया बवाल

मात्र 12 वोटों के अंतर से नीतीश की पार्टी ने जीती यह सीट, मच गया बवाल - Bihar election results : JDU wins Hilsa seats by 12 votes
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में हिलसा सीट महज 12 वोटों के अंतर से जद(यू) के खाते में चली गई। यहां जदयू के कृष्ण मुरारी शरण ने राजद के अत्री मुनि को मात दी।
 
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मंगलवार देर रात अपडेट की गई सूचना के अनुसार, जद (यू) के कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को 61,848 वोट मिले हैं जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार अत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव को 61,836 वोट मिले हैं।
 
चुनाव आयोग ने हिलसा सीट के लिए कॉलम में लिखा है ‘परिणाम घोषित’ और जीत का अंतर 12 वोटों का बताया है।
 
राजद का गंभीर आरोप : इससे पहले रात करीब 10 बजे जब हिलसा सीट पर अभी मतगणना जारी की स्थिति आ रही थी तो उस वक्त राजद ने गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाया था।
 
पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था, 'हिलसा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह को निर्वाचन अधिकारी ने 547 वोट से विजयी घोषित कर दिया था। सर्टिफ़िकेट लेने के लिए इंतज़ार करने को कहा गया। सीएम आवास से रिटर्निंग अधिकारी को फ़ोन आता है। फिर अचानक अधिकारी कहते हैं डाक मत रद्द होने के कारण आप 13 वोट से हार गए।'
 
क्या बोला चुनाव आरोग : चुनाव आयोग ने अपने ऊपर कहीं से किसी भी दबाव के आरोप से इनकार किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार, 7वीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ