शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. Bihar election 2020 54.05% voter turnout recorded in 2nd phase
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (21:03 IST)

बिहार में दूसरे चरण में 54.05% मतदान, पटना जिले में सबसे कम वोटिंग

बिहार में दूसरे चरण में 54.05% मतदान, पटना जिले में सबसे कम वोटिंग - Bihar election 2020 54.05% voter turnout recorded in 2nd phase
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण की तमाम चिंताओं के बीच दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ और 54.05 प्रतिशत वोटरों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर भाजपा के नंदकिशोर यादव, जदयू के श्रवण कुमार और राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव समेत 1463 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में बंद कर दिया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्र में 41326 मतदान केंद्रों पर मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया।
इस दौरान 54.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्त होने पर मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक 59.98 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं पटना जिले में सबसे कम 48.23 प्रतिशत वोट पड़े।
कहां कितने प्रतिशत मतदान : श्रीनिवास ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिले में 55.99 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 56.75, शिवहर में 56.04, सीतामढ़ी में 57.40, मधुबनी में 52.67, दरभंगा में 54.15, मुजफ्फरपुर में 59.98, गोपालगंज में 55.09, सीवान में 51.88, सारण में 54.15, वैशाली में 51.93, समस्तीपुर में 56.02, बेगूसराय में 58.67, खगड़िया में 56.10, भागलपुर में 54.54, नालंदा में 51.06 और पटना जिले में 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 6,725 नए मामले