गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. भोपाल
  4. Youth burnt himself alive in Bhopal
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मई 2022 (12:04 IST)

भोपाल में प्रेमी ने खुद को जिंदा जलाया, चीखता रहा प्रेमिका का नाम...

Bhopal
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए उसके घर पहुंचा था और बीच सड़क पर उसका नाम लेकर चीखता रहा। लेकिन जब कोई बाहर नहीं आया तो घर के बाहर ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

खबरों के अनुसार, यह दिल दहला देने वाली घटना शनिवार सुबह भोपाल के जहांगीराबाद इलाके की है। युवक युवती से प्यार करता था और 3 साल से लिव इन रिलेशन में रह रहा था।युवक नशे का आदी था। इसी बात से परेशान होकर युवती युवक को छोड़कर अपने घर चली गई थी।

इसके बाद युवक अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और जब काफी देर तक कोई बाहर नहीं आया तो उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। बाद में अस्पताल में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया और जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
बर्लिन में पीएम मोदी का 'अति सुंदर अंदाज', बच्चे का गीत सुना, चुटकी बजाई और फिर किया भावुक ट्वीट