• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Tips to fix dry lipstick and eyeliner Makeup Tricks and tips
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 22 जनवरी 2025 (13:45 IST)

Makeup Tricks : सर्दियों में ड्राई हो गए हैं लिपस्टिक और आईलाइनर? इन टिप्स से 2 मिनट में करें ठीक

ऐसे बनाएं लिपस्टिक और आईलाइनर की लंबी लाइफ

Tips to fix dry lipstick and eyeliner
Tips to fix dry lipstick and eyeliner
Tips to fix dry lipstick and eyeliner : हर किसी को अपने मेकअप प्रोडक्ट्स लंबे समय तक इस्तेमाल करना पसंद होता है, लेकिन जब आपकी पसंदीदा लिपस्टिक या आईलाइनर सूखने लगते हैं, तो ये काफी निराशाजनक हो सकता है। खासकर तब, जब आपका फेवरेट शेड या प्रोडक्ट हो और उसे इस्तेमाल न कर पाने की वजह से आप परेशान हों। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी ड्राई लिपस्टिक और आईलाइनर को 2 मिनट में फिर से उपयोगी बना सकते हैं।
 
1. लिपस्टिक को ठीक करने के आसान तरीके
Tips to fix dry lipstick
Tips to fix dry lipstick
जब लिपस्टिक सूखने लगती है, तो वह ठीक से ग्लाइड नहीं करती और होठों पर पैची दिखने लगती है। इसे ठीक करने के लिए ये उपाय अपनाएं -
 
लिप बाम का इस्तेमाल करें : अगर आपकी लिपस्टिक ड्राई हो गई है, तो उसे इस्तेमाल से पहले हल्का सा लिप बाम या पेट्रोलियम जेली लगा लें। यह न केवल आपकी लिपस्टिक को स्मूद बनाएगा, बल्कि इसे फिर से क्रीमी टेक्सचर देने में भी मदद करेगा।
 
हल्का गर्म करें : एक ड्राई लिपस्टिक को सही करने के लिए आप इसे हल्का गर्म कर सकते हैं। इसे ठीक से करने के लिए लिपस्टिक को इसके ट्यूब में से बाहर निकालें। फिर इसे मोमबत्ती या हेयर ड्रायर की हल्की गर्मी में 2-3 सेकंड के लिए रखें। गर्मी से यह थोड़ी पिघल जाएगी और उसका टेक्सचर फिर से क्रीमी हो जाएगा।
 
नारियल तेल मिलाएं : अगर लिपस्टिक बहुत ज्यादा ड्राई है, तो उसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर से उपयोग करें। यह तरीका खासकर मैट लिपस्टिक के लिए बहुत फायदेमंद है।
 
2. सूखे आईलाइनर को नया जैसा बनाने के टिप्स
Tips to fix dry eyeliner
Tips to fix dry eyeliner
ड्राई आईलाइनर का इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि यह स्मूद लाइन खींचने में असफल रहता है। लेकिन इसे ठीक करना भी आसान है।
 
गुनगुना पानी : एक कटोरी में गुनगुना पानी लें। अपने ड्राई लिक्विड या जेल आईलाइनर को इस पानी में 5-7 मिनट के लिए रखें। यह आईलाइनर के सूखे फॉर्मूले को मुलायम बनाने में मदद करेगा।
 
आईलाइनर में ड्रॉप्स डालें : अगर आपका जेल आईलाइनर सूख गया है, तो उसमें एक या दो बूंद सलाइन सॉल्यूशन (आंखों की ड्रॉप्स) या गुलाब जल डालें। एक साफ टूथपिक या ब्रश की मदद से इसे अच्छे से मिक्स करें। यह आपकी आईलाइनर की टेक्सचर को फिर से रिवाइव कर देगा।
 
हेयर ड्रायर का उपयोग करें : अपने सूखे जेल आईलाइनर को उसकी डिब्बी में रखते हुए हेयर ड्रायर से हल्का गर्म करें। यह इसकी कंसिस्टेंसी को लिक्विड जैसा बनाने में मदद करेगा। 
ये भी पढ़ें
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, जानें महत्व और पराक्रम दिवस के बारे में