• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. tips for dark mehndi in hindi
Written By

करवा चौथ की मेहंदी ऐसे लाएगी गाढ़ा रंग, जानिए Tips

करवा चौथ की मेहंदी ऐसे लाएगी गाढ़ा रंग, जानिए Tips - tips for dark mehndi in hindi
करवाचौथ का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस खास अवसर पर महिलाएं अपने पति के लिए 16 श्रृंगार कर पति की लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं इस खास अवसर पर मेहंदी का भी अपना ही खास महत्व होता है। इस करवाचौथ भी आप पति के नाम की मेहंदी जरूर लगा रही होंगी। तो जरूर जानि‍ए गहरी मेंहदी रचाने और लगाने के यह 7 तरीके - 
 
अगर आप घर पर ही मेहंदी घोलना चाहती हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रिया आपके लिए सहायक होगी - 
 
1 सूखी हि‍ना को चाय की पत्ती या कॉफी के पानी के साथ अच्छी तरह से घोल लें, ताकि इसमें गुठलियां न रह जाए।
 
2 अब इस घोल को प्लास्टिक के कोन में डालकर अपनी मनपसंद डिजाइन हथेलियों पर बनाएं
 
3  मेहंदी पूरी तरह सूख जाए उस पर नींबू और चीनी के घोल को लगाएं। 
 
5 मेहंदी का रंग गहरा चाहिए हो तो हथेलियों पर लौंग का धुंआ लगने दें।
 
6 पूरी तरह सूखने के बाद हाथों को अच्छी तरह पानी से धो लें।
 
7 अगर रात के समय मेहंदी लगा रहीं हैं, तो सुबह उठकर मेहंदी को रगड़कर निकालें, फिर इस पर तेल लगा लें।
 
मेहंदी की विभिन्न डिजाइनों में मारवाड़ी और अरेबियन सबसे ज्यादा प्रचलित और पसंद किया जाता है। इस तरह की डिजाइन ब्रश की सहायता से भी बनाए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
करवा चौथ पर कैसे सजाएं थाली, जानिए Decoration Ideas